¡Sorpréndeme!

बॉलीवुड के रंग में पूरी तरह रंगा मनाली, कारोबारियों के चेहरे खिले

2019-05-10 97 Dailymotion

मनाली हमेशा से ही पर्यटकों और बॉलीवुड की पसंदीदा जगह रही है. हर साल बॉलीवुड अभिनेता मनाली की इन हसीन वादियों में अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए पंहुचते हैं. मई महीने के शुरू होते ही पर्यटकों संग फिल्म ह​स्तियों ने भी मनाली का रुख करना शुरू कर दिया है. इस समय मनाली बॉलीवुड के रंग में पूरी तरह से रंग गई है. मनाली में पर्यटकों की बढ़ती तादाद और फिल्म अभिनेताओं के दस्तक देते ही पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के भी चेहरे भी खिल गए हैं. कारोबारियों का कहना है कि मई के महीने में मनाली में पर्यटकों की संख्या में वृद्वि हो गई है और प्रशासन की तरफ से पर्यटन स्थल मढ़ी को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है जिससे मनाली में पर्यटकों की संख्या में ईजाफा हो रहा है.