¡Sorpréndeme!

कार में दो शव मिलने से हड़कम्प, दम घुटने से मौत होने की आशंका

2019-05-10 1 Dailymotion

two dead body found in car in meerut

मेरठ। यूपी के मेरठ के जानी थाना इलाके में भोला झाल के पास देर रात एक कार में दो लोगों की लाश मिलने पर हड़कंप मच गया। कार की अगली खिड़की के लॉक खुले थे, जबकि शीशे बंद थे। सूचना पाकर एसपी देहात और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे। अंदेशा है कि दोनों युवकों की मौत कार में दम घुटने से हुई। बताया ये भी जाता है कि कार में कार्बन मोनोआक्साइड गैस के चलते मौत हो सकती है।