¡Sorpréndeme!

'पति को छुड़ाने मैं चौकी पहुंची तो कॉन्स्टेबल बोला- रूम में चलो...'

2019-05-10 25,008 Dailymotion

up police constable accused of indecent behaviour with woman

हापुड़। यूपी के हापुड़ में एक महिला ने पुलिकर्मी पर पति को छोड़ने के एवज में एक रात साथ गुजारने की बात कहने का आरोप लगाया। महिला का आरोप है कि कॉन्स्टेबल की बात नहीं मानने पर पुलिसकर्मी ने उसके पति को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया। पीड़ित महिला अपने पति संग शुक्रवार को एसपी के पास इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचा।

पुलिसकर्मी ने महिला को गलत तरह छुआ

दिल्ली से महज 50 किलोमीटर दूर थाना धौलाना क्षेत्र खिचरा चौकी पर एक थ्री व्हीलर चालक को पुलिस ने पकड़ा हुआ था। पत्नी को इसकी जानकारी लगी तो वह अपने पति को छुड़ाने के लिए चौकी पहुंची और वहां पर तैनात पुलिसकर्मी से अपने पति को छोड़ने की गुहार लगाने लगी। तभी वहां पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने महिला से उसके पति को छोड़ने के लिए उसके जिस्म की फरमाइश की और उसे गलत तरह से छूने लगा।