¡Sorpréndeme!

यूपी में दरोगा ने पैर पकड़कर युवक को घसीटा, चेहरे पर मारीं लात, देखिए वीडियो

2019-05-10 1,119 Dailymotion

Aligarh: police sub inspector misbehave a boy, video viral

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के एक दरोगा (सब इंस्पेक्टर) की अमानवीय करतूत का वीडियो वायरल हो रहा है। एक हादसे के बाद यहां दरोगा ने एक युवक को सड़क से हटाने के लिए उसके पैर पकड़कर घसीटा। वह नहीं उठा तो दरोगा ने उसके सिर पर लात मारीं। दरोगा के साथ ही एक कांस्टेबल भी था, दोनों ने उस युवक को बस के नीचे से घसीटकर भगाने की कोशिश की थी। युवक के साथ किए गए ऐसे दुर्व्यवहार का वीडियो सामने आया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल रहा है। इस घटना का वीडियो सामने आने पर अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक (SSP) आकाश कुलहरि ने कहा है कि वो मामले की जांच करा रहे हैं।