¡Sorpréndeme!

ऑफिशियल ट्रिप पर थे राजीव गांधी, दूसरे पीएम भी कर चुके हैं INS विराट से यात्रा: पूर्व नेवी अफसर

2019-05-09 933 Dailymotion

INS Viraat के कमांडिंग ऑफिसर रहे विनोद पसरीचा पीएम नरेंद्र मोदी के दावे को ख़ारिज करते हुए कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उनके परिवार की INS Viraat के जरिए की गई यात्रा पूरी तरह से ऑफिशियल थी. यह दो दिन की ट्रिप थी. बुधवार को मोदी ने रामलीला मैदान में रैली के दौरान आरोप लगाया था कि राजीव गांधी ने निजी छुट्टी के लिए INS विराट का प्रयोग किया था.