¡Sorpréndeme!

सोनीपत लोकसभा: आजाद उम्मीदवार सतीश देशवाल पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हमलावर

2019-05-09 316 Dailymotion

गोहाना में सोनीपत लोकसभा के आज़ाद उम्मीदवार सतीश राज देशवाल पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमकर कर दिया. सतीश देशवाल जब रात को सो रहे थे तो बदमाश दीवार की छत पर सीढ़ी लगाकर कमरे के पीछे खिड़की से अंदर पहुंचे और गोलिया चला दी. कमरे में अंदर सो रहे सतीश राज देशवाल इस में बाल बाल बच गए. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.