¡Sorpréndeme!

मोदी ने कहा- राजीव ससुरालवालों के साथ आईएनएस विराट से छुट्टियां मनाने गए थे

2019-05-08 551 Dailymotion

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में जनसभा की। इस दौरान मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर एक बार फिर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी भारत के प्रधानमंत्री रहते आईएनएस विराट युद्धपोत से ससुराल वालों के साथ छुट्टियां मनाने गए थे। मोदी ने कहा, ''कांग्रेस के सबसे बड़े नामदार परिवार ने देश की आन-बान-शान आईएनएस विराट युद्धपोत का अपनी निजी टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया था, उसका अपमान किया था।''



 



प्रधानमंत्री ने कहा, ''कांग्रेस के नामदार मुझे गाली देने में कमी नहीं रखते। आज वे चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि सेना किसी की पर्सनल जागीर नहीं है। देश की रक्षा करने वालों को अपनी जागीर कौन समझता रहा है? क्या आपने कभी सुना है कि कोई अपने परिवार के साथ युद्धपोत से छुट्टियां मनाने जाए? ये हुआ है और हमारे ही देश में हुआ है। राजीव गांधी 10 दिन के लिए छुट्टियां मनाने निकले थे। समुद्री सीमाओं पर तैनात आईएनएस विराट को छुट्टियां मनाने जा रहे गांधी परिवार को लेने के लिए भेज दिया गया। आईएनएस विराट पूरे कुनबे को लेकर एक खास द्वीप पर 10 दिन तक रुका रहा। राजीव के साथ उनके ससुराल वाले भी थे।''