¡Sorpréndeme!

नोएडा: आग में जलकर खाक हुई 50 झुग्गियां, गरीबों की जमा पूंजी जलकर राख

2019-05-08 126 Dailymotion

Fire burns 50 slums after fire

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में आज आग ने जमकर तांडव बरसाया। दोपहर में अचानक झुग्गियों में भीषण आग लग गयी। इस भीषण आग में लगभग पचास से ज्यादा झुग्गियां जलकर ख़ाक हो गयी। इस आग में 50 परिवारों की जीवन भर की जमा पूंजी भी राख हो गयी। दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने घंटो की मस्सकत के बाद आग पर काबू पाया। अपने घरों को जला देख कर लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।