चीन में हुई लड़कियों की कमी तो पाकिस्तान आकर शादियां रचा रहे हैं चीनी युवक
2019-05-08 742 Dailymotion
चीन में एक संतान की पॉलिसी के चलते अब वहां के युवा बड़े पैमाने पर विदेशी लड़कियों से शादी रचाने लगाने लगे हैं. सबसे ज्यादा उदाहरण पाकिस्तानी लड़कियों के साथ चीनी लड़कों की शादी के आए हैं. चीन में इन दिनों लिंग असमानता की समस्या विकराल हो चुकी है.