¡Sorpréndeme!

घर में घुसा तेंदुआ

2019-05-08 214 Dailymotion

टीकमगढ़. टीकमगढ़ जिले के दुर्गापुर गांव में मंगलवार सुबह 5 बजे तेंदुआ घुस आया। श्रीपाल गड़रिया के घर के बाहर बंधे बकरे का शिकार करने की फिराक में आए तेंदुए को देखते ही गांव के लोग जमा हो गए। इससे घबराया तेंदुआ श्रीपाल के घर के अंदर जा घुसा। गांव के लाेगों ने जब देखा कि तेंदुआ घर के अंदर चला गया है तो गांव के राकेश पाल ने कुल्हाड़ी से दरवाजे लगाकर बाहर से कुंडी लगा दी।