¡Sorpréndeme!

कोटा में मल्टी मेटल और दवा फैक्ट्री में लगी आग

2019-05-07 3 Dailymotion

कोटा शहर में मंगलवार को डीसीएफ रोड स्थित मल्टीमेटल फैक्ट्री व झालावाड़ रोड स्थित जगपुरा के भीमपुरा गांव स्थित दवा फैक्ट्री में भीषण आग लगी. दोनों फैक्ट्रियों में लगी आग को दमकलों की मदद से बुझाया गया. शहर के बीच स्थित मल्टीमेटल फैक्ट्री के एक हिस्से में भीषण आग के कारण फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों में हडकंप मच गया. बढ़ती आग को देखकर फैक्ट्री में काम छोडकर कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर निकलकर भागे और अपनी जान बचाई. आग की सूचना पर सबसे पहले उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद कोटा नगर निगम के अग्निशमन केंद्र से दमकलों का पहुंचाना शुरू हुआ. आग कुछ ही देर में फैक्ट्री के बाकी हिस्सों में भी फैल गई थी. इसी बीच कोटा-झालावाड रोड स्थित जगपुरा के पास स्थित भीमपुरा गांव में स्थित दवा फैक्ट्री में भी आग लग गई. ऐसे में अग्निशमन विभाग नेे कोटा से तीन दमकलों को मौके पर भेजा, और वहां भी फैक्ट्री में लगी आग बुझाई गई.