दूसरे दिन की गियर अप रोड सेफ्टी ड्राइव की शुरुआत डिडवाना के एक स्कूल से हुई क्यूंकी सड़क नियम तोड़ते लोगों को सबक सिखाने में ये बच्चे काफी मददगार हो सकते हैं। युवा हो रहे बच्चेअगर बड़ों कोयातायात नियम की जानकारी
देते हैं तो इसका प्रभाव लोगों पर अधिक पड़ता है। और साथ ही जब ये बच्चे बड़े होंगे और गाड़ी चलाने की सही उम्र तक पहुंचे तो ये बच्चे भी सही नियमों का पालन सही ढंग से करेंगे। आइए देखें दूसरे दिन की सेफ्टी ड्राइव मेंऑटो एक्सपर्ट अमित द्विवेदीने और क्या किया ।