¡Sorpréndeme!

घर में बच्चे बना रहे थे चाय और घुस गया तेंदुआ

2019-05-07 199 Dailymotion

मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ जिले के दुर्गापुर गांव में मंगलवार की सुबह एक घर में तेंदुआ घुस गया, जिसके बाद घर के लोगों ने बाहर से फाटक बंद कर दिया. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. रेस्क्यू कर तेंदुए को निकालने का प्रयास जारी है. मालूम हो कि गर्मी के दिनों में टीकमगढ़ जिले में पानी का संकट खड़ा हो जाता है. नदी तालाब सूख चुके हैं. इसलिए पानी की तलाश में जंगली जानवर गांव में घुसने लगे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक घर में जब तेंदुआ घुसा था, तब बच्चे
चाय बना रहे थे. बच्चों ने कमरे से बाहर निकलकर दरवाजा बंद कर दिया. फिलहाल, पुलिस और वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करने के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम को सूचना दी है. शाम तक टीम के पहुंचने के बाद तेंदूए का रेस्क्यू करने का प्रयास किया जाएगा.