पाली जिले के सुमेरपुर के निकट नेतरा ग्राम पंचायत के सरपंच व कांग्रेस एसबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष पेमाराम देवासी व मनरेगा की महिला श्रमिकों द्वारा 1 वृद्ध की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. हालांकि पुलिस ने इस घटनाक्रम को लेकर दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया जिसकी जांच चल रही है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बुजुर्ग की पिटाई को लेकर पुलिस भी पशोपेश में है, जबकि सरपंच का दावा है कि उसके पास घटनाक्रम की असलियत को लेकर सबूत है, जिसमें एक वीडियो भी है मगर वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं कर पुलिस को सौंपा है. सरपंच का यह भी दावा है कि बीजेपी के लोगों ने छवि खराब करने के लिए आधा अधूरा वीडियो वायरल किया है.