दरअसल, राजभूषण के फेसबुक पर मतदान की प्रतिबंधित तस्वीर वायरल हो रही है. ईवीएम के बैलेट यूनिट पर खास प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की तस्वीर वायरल हो रही है. इसके साथ वीवीपैट की भी तस्वीर राजभूषण के फेसबुक पर डाला हुआ है. जिला प्रशासन ने कहा है कि यह चुनाव कानून का सरासर उल्लंघन है. क्योंकि मतदान केन्द्र के अंदर मोबाईल कैमरा ले जाने और फोटोग्राफी पर रोक है. एसएसपी मनोज कुमार नें कहा है कि तस्वीर की जांच की जा रही है. साथ हीं चुनाव आयोग से इस मामले में विमर्श किया जा रहा है.