Gear up के ऑटो एक्सपर्ट, अमित द्विवेदी रोड सेफ़्टी ड्राइव मुहिम को शुरुआत करते हुए दिल्ली से जयपुर का सफर तय किया । इस सफ़र मेंऑटो एक्सपर्टनें रोड पर ओवर टेक करने का सही तरीका बताया।इसके बाद जयपुर पहुँच कर SMS Medical College के कुछ छात्रों और डॉक्टर्स से रोड सेफ़्टी के बारे में बात की। आइए देखें पूरा विडियो।