¡Sorpréndeme!

निर्वाचन आयोग में बने कंट्रोल रूम से रखी जा रही मतदान पर नजर

2019-05-06 114 Dailymotion

मध्य प्रदेश के सात संसदीय क्षेत्रों के 15 250 मतदान केंद्रों पर सोमवार को मतदान जारी है. मतदान पर नजर रखने के लिए निर्वाचन आयोग कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया है. मॉनीटरिंग कक्ष के जरिए 10 प्रतिशत पोलिंग बूथों पर सीधी नजर ऱखी जा रही है. ईवीएम ले जाने वाले वाहनों पर ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम( जीपीएस) से भी नजर रखी जा रही है. जहां गड़बड़ी नजर आ रही है, कंट्रोल रूम से ही निर्देश जारी किए जा रहे हैं. संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि 10 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग सिस्टम लगाए गए है. अन्य केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. इसके अलावा जिलों में भी इस तरह के कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.