¡Sorpréndeme!

स्मृति ने अमेठी में राहुल गांधी पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप, शेयर किया महिला का वीडियो

2019-05-06 1,357 Dailymotion

Smriti Irani alleges booth capturing by congress in Amethi

अमेठी। भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग कराने का आरोप लगाया है। स्मृति ने ट्विटर पर बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अमेठी के 316 बूथ कैप्चर हुए हैं, सोचिए राहुल गांधी क्या करवा रहे हैं। ट्वीट के मुताबिक, यह मामला अमेठी लोकसभा क्षेत्र के गौरीगंज विधानसभा के गुजर टोला के बूथ नंबर 316 का है, जहां पर पीड़ित बुजुर्ग ने पीठासीन अधिकारी पर जबरदस्ती कांग्रेस को वोट डलवाने का आरोप लगाया है। महिला ने कहा, 'हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजा पर धर दिहिन, हम देहे जात रहिन कमल पर (कमल पर देना चाहती थी, जबरदस्ती पंजा पर डलवा दिया)।