¡Sorpréndeme!

राबड़ी के सामने तेजप्रताप की कार्यकर्ताओं से हाथापाई, बीच में मंच छोड़कर भागे

2019-05-06 6,044 Dailymotion

साथ ही तेजप्रताप यादव ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से उलझते हुए उन्हें भला बुरा भी कहा. तेजप्रताप ने स्थानीय नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो लोग लालू परिवार को तोड़ना चाहते हैं. बैनर पर अपनी तस्वीर न देखकर तेजप्रताप इतने भड़के हुए थे कि अपनी मां के सामने ही कार्यकर्ताओं के साथ धक्कामुक्की करने लगे. कई कार्यक्रता से हथाबाही भी हो गई, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने भी तेजप्रताब पर हाथ उठा कर भला बुरा कहा.