¡Sorpréndeme!

जनसभा में सचिन पायलट के पहुंचने से पहले आंधी में उड़ा टेंट

2019-05-04 124 Dailymotion

अलवर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह के समर्थन में शनिवार को उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की बहरोड़ के पहाड़ी गांव में जनसभा आयोजित होनी थी. जनसभा में सचिन पायलट के आने से पहले ही तेज आंधी से टेंट उड़ गया. इससे सभा स्थल पर अफरा- तफरी मच गई. पूरा टेंट उखड़ गया . गनीमत रही कि टेंट में बैठे लोगों को चोट नही आई . टेंट के उड़ने से पंडाल में बैठे लोगों में भगदड़ मच गई . मंच पर बैठे नेताओं ने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही टेंट को दोबारा लगा दिया जाएगा. आप आराम से खड़े हो जाएं. नेताजी टेंट वालों से कहते नजर आए कि जल्द से जल्द टेंट लगाया जाए क्योंकि लोकसभा चुनाव का शाम को चुनाव प्रचार थम जाना था.