¡Sorpréndeme!

योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका पर कसा तंज, बोले-'कांग्रेस की शहजादी' सिखा रही हैं बच्चों को गाली

2019-05-04 828 Dailymotion

up cm Yogi Adityanath attack on Priyanka Gandhi

योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका पर कसा तंज, बोले-'कांग्रेस की शहजादी' सिखा रही हैं बच्चों को गाली

फतेहपुर। भाजपा के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर तंस कसा है। उन्होंने एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कहा, 'कांग्रेस की शहजादी बच्चों को गाली सिखाने का काम रही हैं। जब बच्चों को संस्कार सिखाए जाने चाहिये तब उनको गाली सिखाई जा रही है, यह काम कांग्रेस के वास्तविक चरित्र को उजागर करता है'।