¡Sorpréndeme!

ब्लीचिंग पाउडर लदे ट्रक में जोरदार ब्लास्ट के साथ लगी आग

2019-05-04 864 Dailymotion

हजारीबाग. चौपारण प्रखंड के जीटी रोड सिंघरावां पेट्रोल पंप में ब्लीचिंग पाउडर लदे ट्रक में शनिवार सुबह ब्लास्ट के साथ आग लग गई। खड़े ट्रक में आग इतनी तेज गति से बढ़ी कि बगल में खड़े अन्य दो वाहनों को भी चपेट में ले लिया। आसपास के ग्रामीण आग की लपटें देख घटनास्थल पर पहुंचे। आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। आधे घंटे पर दमकल की गाड़ी आई और फिर आग पर काबू पाया। हालांकि, इस दौरान ट्रक पूरी तरह से जल गया। माना जा रहा है कि ब्लीचिंग पाउडर पर बारिश का पानी गिरा। इसके कारण गैस बनकर एकाएक ब्लास्ट हुआ और ट्रक में आग लग गई।