¡Sorpréndeme!

कवर बॉय बने राजकुमार राव

2019-05-03 343 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. नेशनल अवॉर्ड विनर राजकुमार राव हाल ही में जीक्यू इंडिया मैग्जीन के मई एडिशन के कवर बॉय बने। राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और कैप्शन दिया- GQ india के कवर पर सम्मानित किया गया। शुक्रिया चे कुरियन"। राजकुमार जल्द ही कंगना रनोट के साथ प्रकाश कोवेलामुडी की आगामी फिल्म मेंटल है क्या में दिखाई देंगे। यह फिल्म 21 जून, 2019 को रिलीज होगी।