¡Sorpréndeme!

वरुण गांधी बोले- मैं संजय गांधी का लड़का हूं, इन जैसों से जूते के फीते खुलवाता हूं

2019-05-03 13,588 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी के लिए फायर ब्रांड नेता व उनके पुत्र वरूण गांधी ने बुधवार को जनसभा की. इस दौरान उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी सोनू सिंह पर जमकर हमला बोला. वरुण गांधी ने कहा कि आपको किसी मोनू-टोनू से डरने की जरूरत नहीं है, मैं संजय गांधी का लड़का हूं और इन जैसों से जूते के फीते खुलवाता हूं. वरुण के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.