¡Sorpréndeme!

नोटों की गड्‌डी लेकर गायब हुआ बंदर

2019-05-02 1,229 Dailymotion

कानपुर. जिले में बुधवार शाम को यहां के बाराजोड़ टोल प्लाजा पर एक कार आकर रुकी। कार के अंदर से अचानक एक बंदर निलकर बूथ के अंदर दाखिल हो गया। बूथ के अंदर मौजूद कर्मचारी जब तक कुछ समझ पाता तब तक बंदर बूथ के अंदर रखी नोटों की गड्डी लेकर फरार हो गया।