¡Sorpréndeme!

कृष-4 में काम नहीं कर रहे नवाज

2019-05-02 2 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. नीता शाह और अदिति मेदिरत्ता की बुक द स्ट्रेंजर इन मी की लॉन्चिंग हुई। इस मौके पर नवाजुद्दीन सिद्दकी भी पहुंचे। जब उनसे कृष-4 में काम करने का सवाल किया गया ताे नवाज बोले- ये तो मैं आपसे ही सुन रहा हूं। मुझे तो नहीं पता। इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में नेपाेटिज्म के लिए अपनी बात रखी। कहा- इंडस्ट्री में बहुत काम है इसलिए किसी को यह नहीं कहना चाहिए कि उन्हें मौका नहीं मिल रहा है।