ram-rajya-parishad-s-candidate-nomination-was-rejected-anger-avimukteshwaranand-sitting-on-dharna
वाराणसी। देश की सबसे हॉट लोकसभा सीट वाराणसी (varanasi) ने चुनाव 19 मई को होना है। इसके लिए 29 अप्रैल नामांकन की अंतिम तारीख थी। वाराणसी में देशभर के विभिन्न राज्यों के लगभग 102 लोगो ने नामांकन किया था। नामांकन की प्रक्रिया के बाद बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होनी थी। जिसमें कई प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में कमी होने के चलते उनके नामांकन बुधवार को रिटर्निग आफिसर ने रद्द कर दिया। उन्हीं में से एक अखिल भारतीय राम राज्य परिषद की तरफ से लोकसभा का नामांकन करने वाले श्री भगवान दास वेदांत आचार्य का पर्चा भी आज खारिज कर दिया गया। इससे पहले सपा-बसपा गठबंधन से चुनाव लड़ रहे बीएसएफ के बर्खास्त सिपाही तेज बहादुर यादव(Tej Bahadur Yadav)का नामांकन रद्द कर दिया गया।