असम में गुवाहाटी से सामने आ रहा ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक जंगली हाथी गली में सैर करता दिख रहा है. रास्ते में आ रही हर चीज को हटाकर वो बस चलता ही जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि हाथी के घुस आने से लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. कुछ लोगों ने हाथी के रोकने की कोशिश भी की पर नाकाम रहे. असम चिड़ियाघर प्रसाशन के मुताबिक ये हाथी अमचंग वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी से निकल कर यहां पहुंचा है.