¡Sorpréndeme!

अलवर के बीबीरानी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सभा से पहले टेंट गिरा

2019-04-30 92 Dailymotion

अलवर के बीबीरानी में जनसभा चल रही थी. कुछ देर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहुंचने वाले थे. उससे ठीक पहले अचानक आए आंधी- तूफान में जनसभा स्थल के एक हिस्से का टेंट गिर गया. इस दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया. टेंट गिरने से लोग इधर- उधर भागने लगे. इसके बाद कुछ देर तक अमित शाह को दौसा से रवाना होने से रुकने के लिए मैसेज भेज दिया गया और अमित शाह देर से सभा स्थल पर पहुंचें तब तक हालात ठीक हो गए. इस बीच जनसभा चलती रही जिसे स्थानीय नेता संबोधित करते रहे.