¡Sorpréndeme!

गजराज को आया गुस्सा और फिर हुआ ये...

2019-04-30 939 Dailymotion

उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामनगर स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क के धनगढ़ी गेट के पास गजराज को गुस्सा आ गया. गजराज ने एक पैदल चल रहे व्यक्ति पर धावा बोल दिया. यह व्यक्ति किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग ही रहा था कि तभी उसके सामने पर्यटकों से भरी एक जिप्सी आ गई. फिर क्या था गजराज तुरंत ही जिप्सी के पीछे दौड़ पड़ा. जिप्सी चालक ने किसी तरह जिप्सी को पीछे लेकर पर्यटकों और अपनी जान बचाई. रिंगौडा से मोहान तक एक टस्कर हाथी उत्पात मचा रहा है. इस तरह की खबरें अक्सर नियमित रूप से दिखाई जाती है कि लोग सावधान रहे. बावजूद इसके लोग हाथियों के और करीब जाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है.