¡Sorpréndeme!

महिलाओं ने बीएलओ को सुनाई खरी खोटी, कहा- नहीं लेंगे मतदाता पर्ची, नहीं देंगे वोट- Women asked BLO- will not take voter slip, will not vote in dausa

2019-04-30 41 Dailymotion

मतदान करने से देश का लोकतंत्र मजबूत होता है और सशक्त सरकार बनती है, लेकिन दौसा में कुछ अलग ही दृश्य देखने को मिला, जब एक बूथ लेवल अधिकारी राजा कॉलोनी में मतदाता पर्ची वितरित करने के लिए गया तो, वहां महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. महिलाओं ने बीएलओ को जमकर खरी-खोटी सुनाई और मतदाता पर्ची लेने से इंकार कर दिया.