¡Sorpréndeme!

‘अरे, मंडेलिया रुक रे...’राजेंद्र राठौड़ का ये VIDEO राजैनतिक गलियारों में बना चर्चा का विषय- Rajendra Rathod's video viral on Viral Social Mediain churu

2019-04-30 4,626 Dailymotion

विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष एवं बीजेपी के स्टार प्रचारक राजेंद्र राठौड़ का 11 सेकंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सियासी गलियारों में यह वीडियो अच्छा खासा चर्चा का विषय बना हुआ है. चुनावी समर में इस वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे. वायरल वीडियो में एक मिटिंग के दौरान जिलाप्रमुख हरलाल सहारण, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सीताराम लुगरिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठे हैं. इस दौरान राठौड़ अचानक ठेठ देशी अंदाज में बोलते हैं "अरे, मंडेलिया रुक रे...." और फिर राठौड़ मुस्कुराते हैं. मीटिंग में बीजेपी कार्यकर्ता ठहाके लगाते हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों को शेयर भी किया जा रहा है.