¡Sorpréndeme!

दुल्हन की चौखट पर बारात पहुंचने से पहले ही मच गई चीख-पुखार, रास्ते में हो गया भयानक हादसा

2019-04-29 506 Dailymotion

one died and dozens of people injured after bus overturned


मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी में कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम नहगला सुमेर से बारातियों को लेकर जा रही प्राइवेट बस संख्या KA20A1390 ग्राम छाछा के निकट डीसीएम संख्या UP 34AT3919 से टकरा गई। डीसीएम से टक्कर होते ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 70 से अधिक यात्री बैठे थे जिसमें से 35 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।