¡Sorpréndeme!

फिनिश लाइन से कुछ ही दूरी पर गिर पड़ीं हेले कारुदर्स

2019-04-29 696 Dailymotion

लंदन. ब्रिटिश एथलीट हेले कारुदर्स ने 26.2 मील वाली लंदन मैराथन में हिस्सा लिया। हालांकि, वे चैम्पियन नहीं बन पाईं और 02:33:59 घंटे के समय के साथ 18वें नंबर पर रहीं। हालांकि, उनकी जीवटता ने हजारों लोगों का दिल जीत लिया। 25 साल की हेले जब फिनिश लाइन से कुछ ही गज की दूरी पर थीं तभी गिर पड़ीं। उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और घिसटते हुए रेस पूरी की। हेले ने इन हालात में पर्सनल बेस्ट निकाला। इससे पहले उनका सवर्श्रेष्ठ प्रदर्शन 2 घंटे 36 मिनट 48 सेकंड था।