फ़िल्म अभिनेता अली खान महागठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पटना पहुंच गए हैं. फ़िल्म अभिनेता का कहना है कि इस बार बदलाव आएगा, क्योंकि पब्लिक का मूड बदल गया है और उनका रुझान भी चेंज हो गया है. अली खान ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं. साथ ही युवाओं को रोजगार भी नहीं मिला है. इसी तरह ऊपर से नोटबन्दी और जीएसटी से भी जनता परेशान है. फ़िल्म अभिनेता ने साफ शब्दों में कहा कि मैं महागठबंधन का प्रचार करता हूं लेकिन बेगूसराय में कन्हैया का पलड़ा भारी है.