¡Sorpréndeme!

यूपी: 'बसपा को वोट दो तभी मिलेगा मजदूरी का पैसा', मजदूर से बोले इंजीनियर

2019-04-29 322 Dailymotion

cast your vote for BSP then get your wages, engineer says to labours

श्रावस्ती। यूपी के श्रावस्ती में मजदूरों को जबरदस्ती वोट डालने पर मजबूर किया जा रहा है। दरअसल यहां जल निगम द्वारा पानी की टंकी पर काम कर रहे मजदूरों ने जल निगम के दो जेई(जूनियर इंजीनियर) पर गंभीर आरोप लगाया है। मजदूरों के अनुसार जब वे अपनी मजदूरी मांगने पहुंचे तो कार्यालय में मौजूद जल निगम के दो जेई ने बसपा को वोट देने पर मजदूरी देने की बात कही।