केशव मौर्य ने अपने गृहनगर प्रयागराज में मीडिया को दिए गए बयान में कहा कि राम मंदिर से जुड़ा मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में हैं, इसलिए लोगों को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. उनका कहना है कि पीएम एक मई को अयोध्या में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. वह पूरे देश में चुनावी सभाएं कर रहे हैं और ऐसे में अयोध्या में भी सभा करेंगे तो उसमे कुछ भी गलत नहीं होगा. केशव मौर्य ने दावा किया कि उनकी पार्टी बीजेपी यूपी में हो रहे चौथे चरण के चुनाव में सभी तेरहों सीट पर जीत दर्ज करेगी. उनके मुताबिक, विपक्षी पार्टियों द्वारा फिर से ईवीएम राग अलापे जाने से यह साफ़ हो गया है कि सपा-बसपा और कांग्रेस चुनावी रेस में पूरी तरह बाहर हो चुकी हैं.