indrajeet saroj controversial statement viral video
गठबंधन प्रत्याशी इंद्रजीत का विवादित बयान, 'गुंडे सिर्फ क्षत्रिय जाति के लोग'
कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी लोकसभा से सपा—बसपा गठबंधन प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज के विवादित बयानों का दौर जारी है। एक बार फिर से इंद्रजीत सरोज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्षत्रिय बिरादरी पर आपत्तिजनक कमेंट करते नजर आ रहे हैं। इंद्रजीत इस वीडियो में क्षत्रियों को गुंडा बता रहे हैं और एवज में वोट मांग रहे हैं।