¡Sorpréndeme!

45.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ नया रायपुर रहा प्रदेश का सबसे गर्म शहर

2019-04-28 128 Dailymotion

छत्तीसगढ़ में लू के थपेड़ों से लोग परेशान है. बीते दिनों नया रायपुर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. हालांकि पूरे छत्तीसगढ़ में लू का प्रकोप अभी भी जारी है. उत्तर पश्चिम से आने वाली गर्म हवाओं की वजह से प्रदेश तप रहा है. सरगुजा, पेड्रारोड, जशपर में अमूमन तापमान कम रहता है, लेकिन इन जिलों में भी काफी गर्मी बढ़ रही है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक नया रायपुर सबसे अधिक गर्म शहर रहा. यहां का तापमान 45.4 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं बिलासपुर 44.2, रायपुर भी 44 डिग्री तक दुर्ग 43.4 तक पहुंच गया है. वहीं छत्तीसगढ़ में सूर्य उदय का काल अवधी 13 घंटे तक हो गया है. इसकी वजह से भी तापमान में अधिक बढ़ोतरी हो रही है. दे रात तक गर्म हवाएं चल रही हैं.