अलवर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ ने शनिवार की सुबह अलवर शहर के कंपनी बाग में जनसंम्पर्क किया. इस दौरान बाबा का बास्केटबॉल प्रेम देखने को मिला. कंपनी बाग मैदान में बास्केटबॉल खेल रहे लोगों के साथ बाबा बालकनाथ भी बास्केटबॉल खेलते नजर आए. चुनावी माहौल में मतदाताओं को लुभाने के लिए बाबा बास्केटबॉल के मैदान में उतर कर बास्केटबॉल खेलने लगे. इस दौरान बाबा का खेल में हाथ थोड़ा तंग दिखाई दिया. बाबा के बाद तीन बार बाल सीधी आई थी लेकिन बाबा एक बार ही दूसरी साइड भेज पाए जबकि दो बार बाबा सर्विस को नेट में डाल पाए.