¡Sorpréndeme!

आसमान से बरसती गोलियों से बनते हैं पौधे

2019-04-27 638 Dailymotion

साइंस डेस्क. ऑस्ट्रेलिया की कंपनी बायोकार्बन इंजीनियरिंग ने खास तरह का ड्रोन तैयार किया है। इसे ट्री-प्लांटिंग ड्रोन नाम दिया गया है। यह जमीन में पौधे लगाने का काम करता है। ड्रोन उड़ते हुए खास तरह की गोलियों को जमीन में अंदर पहुंचाता है। इन्हें ट्री बुलेट भी कहते हैं। बुलेट में मिट्टी, न्यूट्रिएंट सॉल्यूशन और छोटा सा पौधा होता है। इसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी की मदद से मॉनिटर किया जाता है। इसे कितनी गहराई में रोपना है यह एआई की मदद से तय होता है। यह ड्रोन एक दिन में एक हजार पौधों को लगाने में सक्षम है। दस हजार ड्रोन एक साल में एक अरब पौधे लगा सकते हैं।