कहते हैं गुदड़ी में भी लाल छिपा होता है. ऐसा ही एक लाल है शिवम विश्वकर्मा. कहते हैं कि मन में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो राह में आने वाली बड़ी से बड़ी मुश्किलें भी आसान हो जाती हैं. बाराबंकी के पेठा व्यवसायी भारत के बेटे शिवम विश्वकर्मा ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर न केवल परिवार बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया है. शिवम आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल 10वीं में 80.07% और 12वीं में 70.06% छात्र पास हुए हैं. इस बार करीब 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था.