¡Sorpréndeme!

भतीजे अक्षय ने प्रसपा को बताया भाजपा की 'B' टीम, कहा- सपा को हराने के लिए BJP दिए 500 करोड़

2019-04-27 366 Dailymotion

sp leader akshay yadav attack on uncle shivpal singh yadav


इटावा। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के स्टार प्रचारक व सांसद अक्षय यादव (akshay yadav) ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) (Pragatisheel Samajwadi Party) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'भाजपा की बी-टीम है, उससे सावधान रहे'। वहीं, अक्षय यादव ने कहा कि चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को भाजपा ने 500 करोड़ रुपये देकर फिरोजाबाद से चुनाव लड़ने भेजा है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर, सुरक्षा, मायावती का बंगला सबकुछ भाजपा ने दिया है।