¡Sorpréndeme!

गन समर्थकों की रैली में डोनाल्ड ट्रम्प पर मोबाइल फेंका गया

2019-04-27 941 Dailymotion

वॉशिंगटन. गन समर्थकों की एक रैली में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को निशाना बनाकर एक व्यक्ति ने मोबाइल फेंका। हालांकि, यह मंच पर मौजूद ट्रम्प से दूर गिरा। घटना के बाद राष्ट्रपति यह देखते हुए नजर आए कि फोन कहां गिरा है। यह कार्यक्रम नेशनल राइफल एसोसिएशन (एनआरए) की ओर से कराया जा रहा था।



 



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने मोबाइल फेंकने वाले युवक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प ने जनता की ओर एक पेन उछाला। उन्होंने बराक ओबमा के कार्यकाल में हुई हथियार व्यापार संधि खत्म करने का ऐलान किया। रैली में ट्रम्प ने लोगों को हथियार रखने का हक देने वाले कानून का समर्थन किया।