¡Sorpréndeme!

पुष्कर के नाला क्षेत्र में शराब की दुकान के विरोध में हुआ प्रदर्शन

2019-04-26 77 Dailymotion

तीर्थ नगरी पुष्कर के नाला क्षेत्र में शराब की दुकान के विरोध में क्षेत्रवासियों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. क्षेत्रवासियों का कहना है कि आबादी क्षेत्र होने के कारण यहां शराब पीने वाले लोग राह चलती महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. इसलिए शराब की दुकान हटाई जाए. इतना ही नहीं स्कूल से महज 50 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान होने की भी शिकायत दर्ज कराते हुए उपखंड कार्यालय पर महिलाओं और पुरुषों ने जमकर नारेबाजी की. 24 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की भी बात कही. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना था कि यदि शराब की दुकान नहीं हटाई जाती है 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में हम अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे. इस पर उपखंड अधिकारी देविका तोमर ने जिला आबकारी अधिकारी से बातचीत कर 24 घंटे में क्षेत्र वासियों की समस्या पर कार्रवाई करने की बात कही.