¡Sorpréndeme!

Drunk N Drive करने वाले 97 ड्राइवरों के लाइसेंस रद्द, 190 को एक दिन का दंड

2019-04-26 658 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की शामत आ गई है. पुलिस ने बीते मार्च माह के दौरान 282 शराबी चालकों के चालान किए और उनसे रिकॉर्ड 9 लाख 41 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. इतना ही नहीं अदालत ने इनमें से 190 आरोपी चालकों को दोषी करार देते हुए एक-एक दिन की सजा भी सुनाई. पुलिस प्रवक्ता डीएसपी संजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मोटर वाहन एक्ट के तहत 97 शराबी वाहन चालकों के लाइसेंस रद्द किए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब पीकर वाहन चलाने वालों में हडकंप सा मच गया है.