¡Sorpréndeme!

स्पेशल बच्चे को इटली की दंपति ने लिया गोद

2019-04-26 363 Dailymotion

गुरुवार को उत्तरी इटली के एक दंपत्ति टेग्लीब्यु अल्बर्टो और दनिया ने इंदौर की एक बच्चों की संस्था से स्पेशल नीड के सात साल के बच्चे को गोद लिया. सुबह दंपत्ति विजय नगर स्थित संजीवनी सेवा संगम संस्था पहुंचा. सेंट्रल एडॉप्टेशन रिसोर्स एजेंसी (कारा) के माध्यम से पिछले साल जुलाई में उन्हें अनुमति मिली थी. अब बच्चे के वीजा सहित अन्य औपचारिकताओं के बाद तीन मई काे बच्चा अपने नए माता-पिता के साथ इटली जाएगा.