¡Sorpréndeme!

अस्पताल के तीसरी मंजिल पर जाकर कर्मचारी ने टॉर्च जलाकर देखा तो फंदे से लटका मिला मजदूर

2019-04-26 3,495 Dailymotion

hospital employee found labour hanged at third storey


फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में आत्महत्या का मामला सामने आया है। निर्माणाधीन अस्पताल में लेंटर डालने का काम कर रहे निर्माण ठेकेदार ने अस्पताल की तीसरी मंजिल पर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के भोलेपुर राजन नगला निवासी 50 वर्षीय सुनील कुमार जाटव ने गुरुवार से आवास विकास के एक नेत्र सर्जन के अस्पताल में लेंटर डलवाने का काम लगभग एक माह से कर रहा था। सुनील ने लेंटर का ठेका लिया था।