¡Sorpréndeme!

श्याओमी ने बनाई बैटरी से चलने वाली झाड़ू

2019-04-26 2,206 Dailymotion

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी अपने स्मार्टफोन के लिए दुनियाभर में काफी लोकप्रिय है लेकिन कंपनी अपने स्मार्ट लाइफस्टाइल प्रोडक्ट को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में कंपनी ने वायरलेस झाड़ू (Mi Wireless Handheld Sweeper) पेश की है, जिससे गृहणियों को ट्रेडिशनल झाड़ू से छूटकारा मिल जाएगा। इस बैटरी से चलने वाली झाड़ू की कीमत 1,000 रुपए है जिसकी बिक्री कंपनी अपने क्राउडफंडिंग प्लेटफार्म से करेगी।