¡Sorpréndeme!

ज्वेलरी की दुकान में चोरी

2019-04-25 402 Dailymotion

धनबाद. बैंकमाेड़ में स्थित रिलायंस ज्वेलरी दुकान में जेवर खरीदने अाए एक व्यक्ति ने झांसा देकर 2.68 लाख रुपए कीमत की दाे साेने की चेन चुरा ली। चाेरी गए चेन में एक का वजन 35 अाैर दूसरे का वजन 37 ग्राम है। घटना मंगलवार की है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है।